देखा भाला है सारा जहां मेरी लाडो सा कोई कहाँ

देखा भाला है सारा जहां मेरी लाडो सा कोई कहाँ

देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग-संग है मैंने वहाँ,
देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।

मेरे मन की हर एक बात को,
बिन कहे जान लेती है वो,
आने वाली मुसीबत को भी,
पहले ही भाँप लेती है वो,
ऐसी है वो मेरी मेहरबान,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।

मेरी हिम्मत, मेरी लाडली,
हौसला भी मेरा लाडली,
मेरी मंजिल है कृष्णप्रिया,
रास्ता भी मेरा लाडली,
मेरी धरती, मेरा आसमान,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।

तार से तार ऐसी जुड़ी,
भेद सारे खत्म हो गए,
शांत दुविधा ना कोई रही,
दूर सारे भरम हो गए,
हो गई ज़िंदगी खुशनुमा,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।

देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग-संग है मैंने वहाँ,
देखा-भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।


देखा भाला है सारा जहां | राधा प्यारी मधुर भजन | Radha Rani Bhajan | Chitra Vichitra Ji | Vraj Bhav

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post