श्याम मुझे दर्शन दे खाटू श्याम भजन
श्याम मुझे दर्शन दे खाटू श्याम भजन
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे।
मेरी अँखियों की प्यास बुझा,
श्याम मुझे दर्शन दे।
शीश के दानी सब चिंता हरते,
बजरंगबली सब मंगल करते।
खाटू नगरी सजी है कमाल,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।।
श्याम दर्श से शक्ति मिलती,
उजड़े चमन में कलियाँ खिलती।
श्याम कुण्ड की महिमा विशाल,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।।
नटवर नागर नंद कहाते,
प्रेम की बंशी सदा बजाते।
‘जांगिड़’ का पकड़ ले हाथ,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे।
मेरी अँखियों की प्यास बुझा,
श्याम मुझे दर्शन दे।
श्याम मुझे दर्शन दे।
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे।
मेरी अँखियों की प्यास बुझा,
श्याम मुझे दर्शन दे।
शीश के दानी सब चिंता हरते,
बजरंगबली सब मंगल करते।
खाटू नगरी सजी है कमाल,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।।
श्याम दर्श से शक्ति मिलती,
उजड़े चमन में कलियाँ खिलती।
श्याम कुण्ड की महिमा विशाल,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।।
नटवर नागर नंद कहाते,
प्रेम की बंशी सदा बजाते।
‘जांगिड़’ का पकड़ ले हाथ,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।।
मैं आया हूँ खाटूधाम,
श्याम मुझे दर्शन दे।
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे।
मेरी अँखियों की प्यास बुझा,
श्याम मुझे दर्शन दे।
मुझे दर्शन दे गया वो कल रात सोते सोते | Shyam Baba Bhajan Video | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
