हमें श्याम सुंदर भरोसा तुम्हारा कृष्ण भजन

हमें श्याम सुंदर भरोसा तुम्हारा कृष्ण भजन


हमें श्याम सुंदर,
भरोसा तुम्हारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

विष प्याला लेकर मैं,
मीरा पुकारे,
विष भोग आकर के,
लगाओ मुरारी,
मीरा ने प्याले में,
तुमको निहारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

ज़माने के आगे,
बहुत बार रोया,
पापों की गठरी,
सर पर है ढोया,
दर दर पर भटका मैं,
बनके बेचारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

मैं हूँ दुखी और,
तुम दुःखहारी,
क्या जोड़ी बनी है,
हमारी तुम्हारी,
प्रभु नाम है,
दीनबंधु तुम्हारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

हमें श्याम सुंदर,
भरोसा तुम्हारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।हमें श्याम सुंदर,
भरोसा तुम्हारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

विष प्याला लेकर मैं,
मीरा पुकारे,
विष भोग आकर के,
लगाओ मुरारी,
मीरा ने प्याले में,
तुमको निहारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

ज़माने के आगे,
बहुत बार रोया,
पापों की गठरी,
सर पर है ढोया,
दर दर पर भटका मैं,
बनके बेचारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

मैं हूँ दुखी और,
तुम दुःखहारी,
क्या जोड़ी बनी है,
हमारी तुम्हारी,
प्रभु नाम है,
दीनबंधु तुम्हारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।

हमें श्याम सुंदर,
भरोसा तुम्हारा,
दे दो सहारा,
न कोई हमारा।



HME SHYAM SUNDAR BHAROSA TUMHARA BY SURBHI CHATURVEDI

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post