मेरे मन के मंदिर में मूरत है श्याम की
मेरे मन के मंदिर में मूरत है श्याम की
मेरे मन के मंदिर में,
मूरत है श्याम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की,
जमाने की मुझको,
परवाह नहीं है,
दीवानी हूं मैं,
खाटू वाले के नाम की।।
दुनिया के दर्दों ग़म की,
मारी हुई हूं,
हारे का सहारा तो मैं,
हारी हुई हूं,
पुजारन हुई तन मन से,
उनके मैं नाम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की।।
स्वर्ग है उन्हीं के,
चरणों में मेरा,
वो दीपक है मेरे मन का,
मैं हूं अंधेरा,
उन्हीं से सवेरा,
वही शक्ति है श्याम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की।।
श्याम के मैं पास हूं,
श्याम के क़रीब हूं,
बताओ तो फिर मैं,
कैसी ग़रीब हूं,
बदल देती किस्मत 'मुन्ना',
खाक उनके धाम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की।।
मेरे मन के मंदिर में,
मूरत है श्याम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की,
जमाने की मुझको,
परवाह नहीं है,
दीवानी हूं मैं,
खाटू वाले के नाम की।।
मूरत है श्याम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की,
जमाने की मुझको,
परवाह नहीं है,
दीवानी हूं मैं,
खाटू वाले के नाम की।।
दुनिया के दर्दों ग़म की,
मारी हुई हूं,
हारे का सहारा तो मैं,
हारी हुई हूं,
पुजारन हुई तन मन से,
उनके मैं नाम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की।।
स्वर्ग है उन्हीं के,
चरणों में मेरा,
वो दीपक है मेरे मन का,
मैं हूं अंधेरा,
उन्हीं से सवेरा,
वही शक्ति है श्याम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की।।
श्याम के मैं पास हूं,
श्याम के क़रीब हूं,
बताओ तो फिर मैं,
कैसी ग़रीब हूं,
बदल देती किस्मत 'मुन्ना',
खाक उनके धाम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की।।
मेरे मन के मंदिर में,
मूरत है श्याम की,
आंखों में बस गई,
सूरत है श्याम की,
जमाने की मुझको,
परवाह नहीं है,
दीवानी हूं मैं,
खाटू वाले के नाम की।।
Deewani Hui || Parveen Rashmi Kalra || दीवानी हुई || Latest Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
