मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो

मैं तो जपु सदा तेरा नाम सतगुरु दया करो

मैं तो जपु सदा तेरा नाम, सतगुरु दया करो।
द्वार पे आये भक्त तुम्हारे,
अपनी दया के खोलो द्वारे,
मेरे पूरे हों सब काम, सतगुरु दया करो।

भजन कीर्तन गाऊ तुम्हारा,
निश दिन दर्शन पाऊ तुम्हारा,
मेरे रोम रोम में राम, सतगुरु दया करो।

मन मंदिर में ज्योत जगा दो,
मुझको अपना दास बना लो,
तेरे चरणों में चारों धाम, सतगुरु दया करो।


Main to Japun Sada Tera Naam | Bawa Lal Dayal Ji Bhajan | Ritika Bhatia | Latest Guru Bhajan |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post