डम डम शिवा का डमरू वाजे

डम डम शिवा का डमरू वाजे


डम डम शिवा का डमरू बाजे 
भोला विच कैलाश के नाचे
भोले बम बम बम
भोले बम बम बम भोले बम बम बम
डम डम शिवा का डमरू बाजे

तेरी लीला जग से न्यारी तू है 
तीन लोक का बली
भर दे सब की झोली खाली भोले बम बम बम
भोले बम बम बम भोले बम बम बम
डम डम शिवा का डमरू बाजे

तेरे गले में नाग विराजे डंका तीन लोक में बाजे
तेरे माथे चंद्रमा साजे भोले बम बम बम
भोले बम बम बम भोले बम बम बम
डम डम शिवा का डमरू बाजे

अजब निराली तेरी माया पल में 
बदले सब की काया
कण कण में है तेरा साया भोले बम बम बम
भोले बम बम बम भोले बम बम बम
डम डम शिवा का डमरू बाजे

बहती जटा में गंगा माई कांवड़ 
हरिद्वार से आई
लिख मौजी ने महिमा गाई भोले बम बम बम
भोले बम बम बम भोले बम बम बम
डम डम शिवा का डमरू बाजे


DAM DAM SHIVA KA DAMRU BAJE

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post