कलयुग में सच्चा तेरा नाम जय श्री श्याम

कलयुग में सच्चा तेरा नाम जय श्री श्याम

हारे के सहारे श्याम,
बाबा खाटू वाले,
संकट की घड़ी में बाबा,
भक्तों को संभाले,
अहिलावती का,
है ये दुलारा,
कलयुग का राजा,
श्याम हमारा,
कलयुग में सच्चा तेरा नाम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री खाटू श्याम।।

वीर बर्बरीक नाम है जिनका,
पांडव कुल उजियारा,
तीन बाण तरकश में जिनके,
मुख पे तेज है न्यारा,
लेने परीक्षा आया जिनकी,
स्वयं वो मुरली वाला,
शिश दान दे दिया काटकर,
खुश हुए नंद के लाला,
शिश का दानी जग में कहाया,
श्याम नाम से घर घर पूजाया,
वीर बर्बरीक बने श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री खाटू श्याम।।

बर्बरीक का शिश था पाया,
वो है खाटू नगरीया,
खाटू नाम से धाम बनाया,
आती है वहां दुनिया,
शिश मुकुट कानों में कुंडल,
तन बागा केशरिया,
लीले की सवारी करता,
श्याम धणी सांवरिया,
यही है साथी यही सहारा,
भक्तों का है ये पालनहारा,
कलयुग का देव है बाबा श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री खाटू श्याम।।

जिनपे कृपा हो श्याम प्रभु की,
वो हैं किस्मत वाले,
जो जाते हर ग्यारस खाटू,
वो हैं भक्त निराले,
सांचा है दरबार श्याम का,
कहते हैं दुनिया वाले,
हर विपदा से भक्तों को,
मेरे बाबा ही निकाले,
दिलबर भरत का यही है कहना,
चरणों में इनके सदा ही रहना,
जपते रहेंगे सुबह शाम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री खाटू श्याम।।

हारे के सहारे श्याम,
बाबा खाटू वाले,
संकट की घड़ी में बाबा,
भक्तों को संभाले,
अहिलावती का,
है ये दुलारा,
कलयुग का राजा,
श्याम हमारा,
कलयुग में सच्चा तेरा नाम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री खाटू श्याम।।


New Khatu Shyam Bhajan 2025 | Jai Jai Shree Khatu Shyam | Bharat Goyal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post