मेरे ही अपनों ने मुझको रुलाया भजन
मेरे ही अपनों ने मुझको रुलाया भजन
मेरे ही अपनों ने,
मुझको रुलाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
याद जो बाबा तेरी आई,
आँख मेरी यह जो ये भर आई,
इतने में तूने राह दिखाई,
राह दिखाई,
बाबा ने मुझको,
खाटू बुलाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
दुनिया ने मुझको सताया,
बचपन रुलाया मेरा,
सब कुछ है छीना,
कर दिया मुश्किल मेरा जीना,
रो रो के मैंने,
जीवन ये बिताया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
खाटू के राजा तेरी,
दुनिया दीवानी,
अब बस तुझको,
लाज बचानी,
ओ मेरे बाबा, शीश के दानी,
‘नंदू’ को तूने बाबा,
गले से लगाए,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
मेरे ही अपनों ने,
मुझको रुलाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
मुझको रुलाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
याद जो बाबा तेरी आई,
आँख मेरी यह जो ये भर आई,
इतने में तूने राह दिखाई,
राह दिखाई,
बाबा ने मुझको,
खाटू बुलाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
दुनिया ने मुझको सताया,
बचपन रुलाया मेरा,
सब कुछ है छीना,
कर दिया मुश्किल मेरा जीना,
रो रो के मैंने,
जीवन ये बिताया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
खाटू के राजा तेरी,
दुनिया दीवानी,
अब बस तुझको,
लाज बचानी,
ओ मेरे बाबा, शीश के दानी,
‘नंदू’ को तूने बाबा,
गले से लगाए,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
मेरे ही अपनों ने,
मुझको रुलाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
बाबा ने माधव ने,
हँसना सिखाया,
मैं दुखियारा बाबा,
तेरे पास आया।।
Mai Dukhiyara || Suresh Bikaneri || Latest Shyam Baba Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
