एजाब का हिंदी में अर्थ मीनिंग
एजाब का हिंदी में अर्थ मीनिंग
विनायक दया करो,
मैं तो जपु सदा तेरा नाम,
विनायक दया करो।।
द्वार खड़े हैं भक्त तुम्हारे,
अपनी दया के खोलो द्वारे,
पूरण हों सब काम,
विनायक दया करो।।
भजन कीर्तन गाऊं मैं तेरा,
नित उठ ध्यान में ध्याऊं तेरा,
हे प्रथम पूज्य भगवान,
विनायक दया करो।।
साधु संत की संगति देना,
नाम अपने की रंगती देना,
हे गौरीसुत नाथ,
विनायक दया करो।।
मेरे मन की ज्योत जगा दो,
मुझको अपनी शरण लगा लो,
पहुंचा दो निज धाम,
विनायक दया करो।।
मैं तो जपु सदा तेरा नाम,
विनायक दया करो।।
मैं तो जपु सदा तेरा नाम,
विनायक दया करो।।
द्वार खड़े हैं भक्त तुम्हारे,
अपनी दया के खोलो द्वारे,
पूरण हों सब काम,
विनायक दया करो।।
भजन कीर्तन गाऊं मैं तेरा,
नित उठ ध्यान में ध्याऊं तेरा,
हे प्रथम पूज्य भगवान,
विनायक दया करो।।
साधु संत की संगति देना,
नाम अपने की रंगती देना,
हे गौरीसुत नाथ,
विनायक दया करो।।
मेरे मन की ज्योत जगा दो,
मुझको अपनी शरण लगा लो,
पहुंचा दो निज धाम,
विनायक दया करो।।
मैं तो जपु सदा तेरा नाम,
विनायक दया करो।।
Vinayak Daya Karo
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
