बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो भजन
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो भजन
अंखियां ना चुराओ दादी,
मांगने ना आयें हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आयें हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
इतना काम करोगी तो,
दादी तुम थक जाओगी,
एक पल की ना फुरसत दादी,
खाना तुम कब खाओगी,
थोड़ा तो आराम करो,
हम ये बतलाने आये हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आये हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
थक जाओ तो कह देना,
हम पैर तेरे दबा देंगे,
भाव भरे भजनों की दादी,
लोरियां सुना देंगे,
तेरी सेवा करने दादी,
तेरे बच्चे आए हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आये हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
अपनी भी तो सोच दादी,
बच्चों के ये अर्जी है,
कहना हमारा फर्ज है दादी,
आगे तेरी मर्जी है,
योगी मेरा सब है तेरा,
ये जतलाने आये हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आये हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
मांगने ना आयें हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आयें हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
इतना काम करोगी तो,
दादी तुम थक जाओगी,
एक पल की ना फुरसत दादी,
खाना तुम कब खाओगी,
थोड़ा तो आराम करो,
हम ये बतलाने आये हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आये हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
थक जाओ तो कह देना,
हम पैर तेरे दबा देंगे,
भाव भरे भजनों की दादी,
लोरियां सुना देंगे,
तेरी सेवा करने दादी,
तेरे बच्चे आए हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आये हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
अपनी भी तो सोच दादी,
बच्चों के ये अर्जी है,
कहना हमारा फर्ज है दादी,
आगे तेरी मर्जी है,
योगी मेरा सब है तेरा,
ये जतलाने आये हैं,
हम तो दादी आज आपका,
हाल जानने आये हैं,
बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो।
Rani Sati Dadi Ji Bhajan | बोलो बोलो मावड़ी आप कैसे हो | Bolo Bolo Maavdi | by Akash - Parichay
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
