मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है
मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है
मेरा तो एक ही साथी श्याम सरकार है,
खाटू वाले की मुझपे किरपा अपार है,
मुझको फिर कैसा डर, जब श्याम मेरा रहबर,
मिलता रहा मुझे बाबा तेरा प्यार है।।
बिगड़े मेरे हालात, ये थे, खुशियों के कहीं आसार ना थे,
सुख में रहते जो पास मेरे, दुःख में वो रिश्तेदार ना थे,
साथ तूने तब दिया, करता हूँ मैं शुक्रिया,
चल रही सांसें मेरी, तेरा उपकार है।।
मेरी ख़ामोशी पढ़ता है, ये बिन मांगे ही सब देता है,
खुशियां बांटे तू ही सबको, बदले में कुछ ना लेता है,
तुमसे ही हर आस है, तुमपे ही विश्वास है,
तेरी रहमतों से चलता, मेरा परिवार है।।
जबसे पकड़े हैं पाँव तेरे, फिर हाथ कहीं भी ना जोड़े,
जिसको थामे खाटूवाला, फिर साथ कभी भी ना छोड़े,
तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही मेरी हर ख़ुशी,
तेरे सचिन का बाबा, तू ही आधार है।।
खाटू वाले की मुझपे किरपा अपार है,
मुझको फिर कैसा डर, जब श्याम मेरा रहबर,
मिलता रहा मुझे बाबा तेरा प्यार है।।
बिगड़े मेरे हालात, ये थे, खुशियों के कहीं आसार ना थे,
सुख में रहते जो पास मेरे, दुःख में वो रिश्तेदार ना थे,
साथ तूने तब दिया, करता हूँ मैं शुक्रिया,
चल रही सांसें मेरी, तेरा उपकार है।।
मेरी ख़ामोशी पढ़ता है, ये बिन मांगे ही सब देता है,
खुशियां बांटे तू ही सबको, बदले में कुछ ना लेता है,
तुमसे ही हर आस है, तुमपे ही विश्वास है,
तेरी रहमतों से चलता, मेरा परिवार है।।
जबसे पकड़े हैं पाँव तेरे, फिर हाथ कहीं भी ना जोड़े,
जिसको थामे खाटूवाला, फिर साथ कभी भी ना छोड़े,
तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही मेरी हर ख़ुशी,
तेरे सचिन का बाबा, तू ही आधार है।।
मेरा साथी श्याम सरकार | Mera Saathi Shyam Sarkar | Beautiful Shyam Bhajan | Sandhya Tomar | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mera Saathi Shyam Sarkar
Singer: Sandhya Tomar (9818648197)
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Sachin Tulsyan
Video: Deepak Creations
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
