बाबा तेरे चरणा में हो स्वर्ग का एहसास

बाबा तेरे चरणा में हो स्वर्ग का एहसास

बाबा तेरे चरणा में,
हो स्वर्ग का एहसास।।

हे शंकर के अवतारी,
इस जग में छाप तुम्हारी,
रहूँ बनके तेरा पुजारी,
हो जब तक धड़ में साँस।।

तू सबका दुखड़ा हरता,
जो जय श्री राम सुमरता,
भगता की झोली भरता,
तू पूरी करता आस।।

तेरे मन में राम समाए,
तू भरत समान बताए,
बिन मांगे सब कुछ पाए,
जो लावे सै दरखास।।

आज कौशिक तने रिझावे,
बाबा तेरे दर्शन चावे,
डांगी क्यों घबरावे,
जब सतगुरु बैठे पास।।

बाबा तेरे चरणा में,
हो स्वर्ग का एहसास।।



बालाजी तेरे चरणा मै || हो स्वर्ग सा अहसास ||Guruji Sh Narender Kaushik Ji || Latest Balaji Bhajan ||

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
सतगुरूजी कृपा चैनल सतगुरूजी कृपा चैनल,,,,,
।। हन्नु डांगी प्रेजेंट्स करते है भक्ति में भजन ।। 
सिंगर :-भजन सम्राट गुरुजी श्री नरेंद्र कौशिक जी ( समचाना वाले)
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post