आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है
लेता हूँ जब नाम तेरा, हिचकिया मेरी रुक जाती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
माँ का दिल बस इतना चाहे, बेटा उसके पास रहे,
सुख-दुःख की बतलाये, माँ से प्यार की दो ही बात कहे,
करके इशारा मियां, मुझको अपने पास भुलाती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
होके दूर मेरी मैया से दूर, कहा मैं रहता हूँ,
दिन हो चाहे रात, सदा मैं दादी नाम ही लेता हूँ,
वो मेरे सपनों में आते, सिर पे हाथ फिराती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
तूने पाला, तूने संभाला, ये जीवन अब तेरा है,
बोले सचिन, दादी चरणों में स्वर्ग वसा, ये मेरा है,
वो अपनी सेवा में मुझपे यूँ ही प्यार लुटाती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
माँ का दिल बस इतना चाहे, बेटा उसके पास रहे,
सुख-दुःख की बतलाये, माँ से प्यार की दो ही बात कहे,
करके इशारा मियां, मुझको अपने पास भुलाती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
होके दूर मेरी मैया से दूर, कहा मैं रहता हूँ,
दिन हो चाहे रात, सदा मैं दादी नाम ही लेता हूँ,
वो मेरे सपनों में आते, सिर पे हाथ फिराती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
तूने पाला, तूने संभाला, ये जीवन अब तेरा है,
बोले सचिन, दादी चरणों में स्वर्ग वसा, ये मेरा है,
वो अपनी सेवा में मुझपे यूँ ही प्यार लुटाती है,
आज लगा झुँझन वाली को मेरी याद भी आती है।
झुंझुनू वाली को मेरी भी याद आती है | दादी जी का भजन | Gopal Sharma Hare
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

