साई मेरे साई तू सब का खुदा है

साई मेरे साई तू सब का खुदा है

साईं मेरे साईं, तेरा रहम जुदा है,
साईं मेरे साईं, तेरा कर्म जुदा है,
साईं मेरे साईं, तू सबका खुदा है।
साईं मेरे मौला, रब्बा मेरे मालिक।।

जब भी जो ग़म में मैं गिरी हूँ,
आके तेरे दर पे मैं गिरी हूँ,
बादशाहों का बादशाह तू है,
आफतों से तूने किया रिहा है,
जिनका ना उनका कोई, तू ही पिता है।
साईं मेरे मौला, रब्बा मेरे मालिक।।

गुनाह करना है फितरत मेरी,
बख्शना है आदत तेरी,
बुला नहीं तू, भूल गई हूँ मैं,
बंदगी और इबादत तेरी,
जहाँ मिलती माफ़ी सबको, तेरा दरबार है।
साईं मेरे मौला, रब्बा मेरे मालिक।।

छोड़ के दर तेरा जाऊँ किधर मैं,
ग़म ही ग़म है, जाऊँ जिधर मैं,
मेरे साईं, तू इतना कर्म कर,
करूँ गुलामी तेरी उम्र भर,
तू तो सभी पे कृपा करता सदा है।
साईं मेरे मौला, रब्बा मेरे मालिक।।

साईं मेरे साईं, तेरा रहम जुदा है,
साईं मेरे साईं, तेरा कर्म जुदा है,
साईं मेरे साईं, तू सबका खुदा है।
साईं मेरे मौला, रब्बा मेरे मालिक।।


साईं मेरे मौला Sai Mere Maula Hain I SUSHILA I Sai Bhajan I Sai Jab Se Tum Mile Ho I Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Bhajan: Sai Jabse Tum Mile Ho
Singer: Sushila
Music Director: Pt. Jwala Prasad
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
Album: Sai Jab Se Tum Mile Ho
Music Label: T-Series

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post