हर कोई साईं का दीवाना है सबको दरस

हर कोई साईं का दीवाना है सबको दरस पाना है

हर कोई साईं का दीवाना है,
सबको दरस पाना है,
हर कोई साईं का दीवाना है,
सबको दरस पाना है,
जाके सर शिर्डी में झुकाना है,
सबको दरस पाना है,
हर कोई साईं का दीवाना है,
सबको दरस पाना है।।

आते संत और जोगी,
तन के, मन के भी रोगी,
रंक-राजा में ना यहाँ,
भेद की रस्में,
छोटा ना बड़ा कोई,
देख है खड़ा वही,
मांगते हैं जोड़ के हाथ,
छोड़ के शर्म,
सबको जग से लौट जाना है,
सबको दरस पाना है,
हर कोई साईं का दीवाना है,
सबको दरस पाना है।।

ग़म सभी के ये हरता,
खुशियों से झोली भरता,
साईनाथ की तो है,
हर तरफ़ नज़र,
साईं सबका है साथी,
ज्यों दीये में हो बाती,
करता है उजागर वो,
भक्तों की डगर,
कदमों में साईं के ज़माना है,
सबको दरस पाना है,
हर कोई साईं का दीवाना है,
सबको दरस पाना है।।

कुछ पता नहीं कल का,
इस घड़ी या इस पल का,
उसके नाम से ही होगी,
ज़िंदगी सफल,
साईं नाम है न्यारा,
सुमिर ये जहान सारा,
पाक ऐसा है ये,
ज्यों गंगाजी का जल,
घट-घट में ये जल बहाना है,
सबको दरस पाना है,
हर कोई साईं का दीवाना है,
सबको दरस पाना है।।


हर कोई साई का दीवाना है | Har Koi Sai Ka Deewana Hai | Popular Sai Baba Bhajan | साईं बाबा के गाने

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song Name: Har Koi Sai Ka Deewana Hai
Album: Sai Prem
Singer: Vandana Bajpai, Vinod Rathod
Lyrics: Bharat Acharya
Music Director: Nadeem-Shravan
Original Song: Dheere Dheere Pyar Ko
Original Album: Phool Aur Kaante
Original Music Director: Nadeem-Shravan

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post