अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी (दासी), चरण गहे, जग जीवन प्रभु के, हूँ मैं मार नेबड़ी,
(अहंकार को समाप्त कर दिया है, ईश्वर के चरणों में पढ़कर )
हूँ चेरी, अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी हूँ चेरी।
पूरन परम ज्योति परमेसर, प्रीतम प्राण हमारे, प्रीतम प्राण हमारे, (मेरे ईश्वर पूर्ण परमेश्वर है और मेरे प्राणों के आधार हैं ) मोहन मोह लिया मन मेरा, समझत शबद बिचारे,
(जब मैंने हरी के / मोहन के शब्द को समझा है/शब्द (ज्ञान) पर विचार किया है, उसने मेरा मन मोह लिया है)
हूँ चेरी, अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी
हूँ चेरी।
मनमुख हीन, ओछी मति झूठी मन तन पीर शरीरे, जबकी राम रंगीले राति राम जपत मन धीरे,
(सांसारिक ओछी बुद्धि जो माया के चक्कर में फंसी रहती है, तन और मन को दुःख देने का कारण बनती है)
हूँ चेरी, अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी हूँ चेरी।
हो मैं छोड़ भई बैरागिनी तब साँची सुरति समानी, अकल निरंजन सिउ मन मानिया बिसरि लाज लुकानी, हूँ चेरी, अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी हूँ चेरी।
भूर भविस नाहीं तुम जैसे मेरे प्रीतम प्राण आधारा, हरी के नाम रति सुहागन नानक राम भतारा। हूँ चेरी, अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी हूँ चेरी। अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी (दासी), चरण गहे, जग जीवन प्रभु के, हूँ मैं मार नेबड़ी, हूँ चेरी, अपने ठाकुर की ठाकुर की हूँ चेरी हूँ चेरी।
I am the handmaiden of my Master Lord. I have grasped the feet of God, the Life of the world. He has destroyed and eradicated my egotism. My beloved Lord is the supreme perfect light. By contemplating and understanding His teachings I have got fascinated towards Him. Those worthless self willed people, with false and shallow understanding are in pain both mind and body. Since I came to be imbued with the Love of my beautiful Lord, my mind has become stable. Abandoning egotism, I have become detached. And now, I get true intuitive understanding. The mind is pleased and appeased by the pure, immaculate Lord; the opinions of others are irrelevant. There is no other like You, in the past or in the future, O my beloved, my breath of Life, my support. O Nanak, the soul-bride has got diffused into her husband Lord.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।