पितु मातु सहायक स्वामी सखा गुरुदेव भजन

पितु मातु सहायक स्वामी सखा गुरुदेव भजन

पितु, मातु, सहायक, स्वामी, सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो,
जिनके कुछ और आधार नहीं,
तिनके तुम ही रखवाले हो।।

प्रतिपाल करो सिगरे जग को,
अतिशय करुणा उर धारे हो,
भूले हैं हम तुम्हीं को तो,
हमरी सुध नहीं बिसराए हो,
पितु, मातु, सहायक, स्वामी, सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो।।

उपकारन को कुछ अंत नहीं,
छिन ही छिन जो विस्तारो हो,
महाराज, महामहिमा तुमरी,
मुझसे विरले बुधवारे हो,
पितु, मातु, सहायक, स्वामी, सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो।।

शुभ, शांति निकेतन, प्रेम निधि,
मन मंदिर के उजियारे हो,
इस जीवन के तुम प्यारे हो,
इन प्राणन के तुम प्यारे हो,
पितु, मातु, सहायक, स्वामी, सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो।।

तुम सो प्रभु पाइ के 'शुभम् कुमार',
अब केहि के और सहारे हो,
पितु, मातु, सहायक, स्वामी, सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो।।

पितु, मातु, सहायक, स्वामी, सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो,
जिनके कुछ और आधार नहीं,
तिनके तुम ही रखवाले हो।।


पितु मातु सहायक स्वामी सखा// बहुत सुंदर भजन//शुभम् शास्त्री 8081654490

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post