तुम्हे झूले में झुलाऊँगा सावन को आने दो भजन
तुम्हे झूले में झुलाऊँगा सावन को आने दो भजन
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो।।
अम्बुआ की हरी भरी डारी,
डारी पे झूला डलाऊँ,
झूले में तुमको बिठा के,
धीरे-धीरे झूला झुलाऊँ,
पेंगें लगाऊँगा,
कजरी सुनाऊँगा,
झूमूँगा, गाऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो।।
सुख-दुख के झूले में झूले,
परिवार मेरा ये सारा,
ऐसे में कैसे सजाऊँ,
झूला ओ मैया तुम्हारा,
जब चैन पाऊँगा,
नहीं देर लगाऊँगा,
मैं दौड़ के आऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो।।
झूला झुलाऊँगा तुमको,
पर ये शर्त है हमारी,
मैं तुमको भजन सुनाऊँ,
पायल बजे जब तुम्हारी,
फूलों से सजाऊँगा,
‘बेधड़क’ रिझाऊँगा,
दरबार में आऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो।।
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो।।
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो।।
अम्बुआ की हरी भरी डारी,
डारी पे झूला डलाऊँ,
झूले में तुमको बिठा के,
धीरे-धीरे झूला झुलाऊँ,
पेंगें लगाऊँगा,
कजरी सुनाऊँगा,
झूमूँगा, गाऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो।।
सुख-दुख के झूले में झूले,
परिवार मेरा ये सारा,
ऐसे में कैसे सजाऊँ,
झूला ओ मैया तुम्हारा,
जब चैन पाऊँगा,
नहीं देर लगाऊँगा,
मैं दौड़ के आऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो।।
झूला झुलाऊँगा तुमको,
पर ये शर्त है हमारी,
मैं तुमको भजन सुनाऊँ,
पायल बजे जब तुम्हारी,
फूलों से सजाऊँगा,
‘बेधड़क’ रिझाऊँगा,
दरबार में आऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो।।
तुम्हें झूले में झुलाऊँगा,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो,
सावन को आने दो।।
Tumhe Jhule Mein Jhulaunga By Sheetal Pandey
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
