सुलझाओ मेरी उलझन मैं भटका भटका
सुलझाओ मेरी उलझन मैं भटका भटका फिरता हूं
सुलझाओ मेरी उलझन, मैं भटका-भटका फिरता हूँ,
संभालो ना मुझे आकर, सँभलकर क्यों मैं गिरता हूँ।
मिला है दर तेरा जब से, तुझे बस याद करता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
तेरी ही आस बची मोहन, संभालो ना मुझे आकर,
मेरे मन में छवि तेरी है, तेरी ही धुन बसी मोहन।
हर लो मेरे ये आँसू, तुझे फरियाद करता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
मैं पापी हूँ, मेरे कान्हा, मेरे तू पाप हर लेना,
करूँ सेवा सदा तेरी, यही वरदान मुझे देना।
रख लेना चरणों में मुझको, अकेले में मैं डरता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
तू ही जाने हाल मेरा, छुपा क्या तुझसे बनवारी,
थामा तूने हाथ मेरा, शिवो गई तुझसे ही हारी।
बुला लो अब वृंदावन में, यहाँ पल-पल मैं मरता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
संभालो ना मुझे आकर, सँभलकर क्यों मैं गिरता हूँ।
मिला है दर तेरा जब से, तुझे बस याद करता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
तेरी ही आस बची मोहन, संभालो ना मुझे आकर,
मेरे मन में छवि तेरी है, तेरी ही धुन बसी मोहन।
हर लो मेरे ये आँसू, तुझे फरियाद करता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
मैं पापी हूँ, मेरे कान्हा, मेरे तू पाप हर लेना,
करूँ सेवा सदा तेरी, यही वरदान मुझे देना।
रख लेना चरणों में मुझको, अकेले में मैं डरता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
तू ही जाने हाल मेरा, छुपा क्या तुझसे बनवारी,
थामा तूने हाथ मेरा, शिवो गई तुझसे ही हारी।
बुला लो अब वृंदावन में, यहाँ पल-पल मैं मरता हूँ —
सुलझाओ मेरी उलझन...
सुलझाओ मेरी उलझन Suljhao Meri Uljhan | Inder Kamboz | inderkamboz_official Bhagti Song |श्याम भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
