तेरा मेरा रिश्ता पुराना श्याम भजन

तेरा मेरा रिश्ता पुराना श्याम भजन

(मुखड़ा)
तेरा मेरा रिश्ता पुराना,
जब से तेरे दर पे आया,
मिल गया ठिकाना,
हारा हूं जग से बाबा,
साथ निभाना।।

(अंतरा)
भक्तों की तुमने श्याम,
बिगड़ी बनाई,
मेरी बारी आयी तो क्यों,
देर लगाई,
आ जाओ अब तो बाबा,
करो न बहाना,
करो न बहाना।।

दिल से पुकारा तुझको,
तेरा ही सहारा है,
तुझ बिन बाबा अब तो,
कोई न हमारा है,
भूलों को भूलो मेरी,
मुझे न भुलाना,
मुझे न भुलाना।।

प्रेम की तमन्ना बस ये,
सुनो ज़रा गौर से,
तेरे आगे फैले दामन,
न मांगू किसी और से,
तुझ बिन पड़े जो जीना,
दिन न दिखाना,
दिन न दिखाना।।

(पुनरावृति)
तेरा मेरा रिश्ता पुराना,
जब से तेरे दर पे आया,
मिल गया ठिकाना,
हारा हूं जग से बाबा,
साथ निभाना।।


तेरा मेरा रिश्ता || मयंक बृजवासी || Tera Mera Rishta || Mayank Brijwasi || 2023 New Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
song : Tere Mera Ristha
Singer : Mayank Brijwasi
Music & Mix Master : RRE Studios , Rameshwar Gaur
Story & Direction : Pramod Kashyap
Lyricist : Suraj panchal
Starcasting : Kedar Kumar
 
एक ऐसी गहरी आध्यात्मिक बंधन की अनुभूति है, जो समय की सीमाओं से परे है और हृदय को एक अनमोल ठिकाना प्रदान करती है। यह वह रिश्ता है, जो आत्मा को उस परम शक्ति के द्वार तक ले जाता है, जहां सांसारिक हार-जीत का कोई अर्थ नहीं रहता। वहां पहुंचकर मन को एक ऐसी शांति मिलती है, जो संसार की हर थकान और निराशा को भुला देती है। यह वह विश्वास है, जो भक्त को उसकी पुकार में दृढ़ता देता है, उसे यह यकीन दिलाता है कि उसका हर दुख, हर पीड़ा उस परम सत्ता के सामने स्वीकार्य है। यह बंधन केवल प्रेम और समर्पण का नहीं, बल्कि एक ऐसी आस्था का है, जो जीवन को अर्थ और दिशा देता है।

इस रिश्ते में भक्त की हर पुकार एक हृदय से निकली प्रार्थना है, जो उसकी कमजोरियों और भूलों को क्षमा करने की याचना करती है। यह वह विश्वास है, जो यह मानता है कि उस परम शक्ति के बिना जीवन अधूरा है, और उसका सहारा ही एकमात्र सत्य है। भक्त का मन केवल एक ही तमन्ना रखता है—उस प्रेममयी उपस्थिति का साथ, जो कभी न छूटे। यह प्रेम न तो सांसारिक मांगों से बंधा है, न ही किसी और के सामने झुकता है। यह वह शुद्ध भक्ति है, जो हर सांस में उस परम सत्ता का नाम लेती है, और जीवन को उसी के रंग में रंग देती है, ताकि हर दिन उसकी कृपा और प्रेम में बीते।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post