श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाये
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाये
श्याम है मेरी आत्मा, श्याम है दिल के चैन,
श्याम नहीं जिनमें बसे, सूने हैं वो नैन…
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए,
सुहानी उसकी हर इक सुबह हो जाए…
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
धनवान है ज़माने में कोई, कोई गरीब है,
खुशनसीब वही, जो चरणों के करीब है।
जिसके मन-मंदिर में तेरा धाम हो जाए,
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
कीमत बनाई आपने लाखों-करोड़ों की,
जिसने भी नाव तेरे सहारे पे छोड़ दी।
काम हो उसका, और तेरा नाम हो जाए,
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
जिसको सहारा दे दिया, किस्मत संवर गई,
खुशियों से उसी भक्त की झोली भी भर गई।
नसीब जिसको भी भक्ति का जाम हो जाए,
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
श्याम नहीं जिनमें बसे, सूने हैं वो नैन…
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए,
सुहानी उसकी हर इक सुबह हो जाए…
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
धनवान है ज़माने में कोई, कोई गरीब है,
खुशनसीब वही, जो चरणों के करीब है।
जिसके मन-मंदिर में तेरा धाम हो जाए,
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
कीमत बनाई आपने लाखों-करोड़ों की,
जिसने भी नाव तेरे सहारे पे छोड़ दी।
काम हो उसका, और तेरा नाम हो जाए,
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
जिसको सहारा दे दिया, किस्मत संवर गई,
खुशियों से उसी भक्त की झोली भी भर गई।
नसीब जिसको भी भक्ति का जाम हो जाए,
श्याम तेरे दर का जो गुलाम हो जाए…
श्याम है मेरी आत्मा - है तो एक बार अवश्य सुनें आनन्द आयेगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
