परवल को इंग्लिश में क्या कहते हैं
परवल को इंग्लिश में क्या कहते हैं Parwal Ko English Me Kya Kahate Hain
परवल को अंग्रेजी (इंग्लिश) में Pointed Gourd कहते हैं. परवल हिंदी भाषा का शब्द है जिससे सबंधित अन्य जानकारी और अर्थ निचे दिया गया है।
परवल या 'पटल' एक सब्जी का नाम है। परवल सम्पूर्ण भारत में पाया जाता है। परवल असम, बंगाल, ओड़िशा, बिहार एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्रो में अधिकता से पाया जाता है। 'परवल', तमिल में 'कोवाककई' (Kovakkai), कन्नड़ में 'थोंड़े काई' (thonde kayi) और असमिया, संस्कृत, ओडिया और बंगाली में 'पोटोल' तथा भोजपुरी, उर्दू, और अवध भाषा में 'परोरा' के नाम से जाना जाता है। डायबिटीज और मुखपाक रोगों में परवल लाभकारी होता है।
परवल, कद्दू कुल की एक स्वादिष्ट सब्जी होती है और परवल भारतीय मूल की बहुवार्षिक सब्जी है। परवल हमारे स्वास्थ्य के लिए शीतल, पित्तनाशक, शीघ्र पचने वाला, ह्रदय एवं मस्तिक को बलशाली बनाने वाला तथा दस्तावर होता है। परवल सब्जी के अतिरिक्त मिठाई और अचार बनाने के लिए भी किया जाता है। परवल में विटामिन, कार्बोहाइड्रेट तथा प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।
परवल या 'पटल' एक सब्जी का नाम है। परवल सम्पूर्ण भारत में पाया जाता है। परवल असम, बंगाल, ओड़िशा, बिहार एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्रो में अधिकता से पाया जाता है। 'परवल', तमिल में 'कोवाककई' (Kovakkai), कन्नड़ में 'थोंड़े काई' (thonde kayi) और असमिया, संस्कृत, ओडिया और बंगाली में 'पोटोल' तथा भोजपुरी, उर्दू, और अवध भाषा में 'परोरा' के नाम से जाना जाता है। डायबिटीज और मुखपाक रोगों में परवल लाभकारी होता है।
परवल, कद्दू कुल की एक स्वादिष्ट सब्जी होती है और परवल भारतीय मूल की बहुवार्षिक सब्जी है। परवल हमारे स्वास्थ्य के लिए शीतल, पित्तनाशक, शीघ्र पचने वाला, ह्रदय एवं मस्तिक को बलशाली बनाने वाला तथा दस्तावर होता है। परवल सब्जी के अतिरिक्त मिठाई और अचार बनाने के लिए भी किया जाता है। परवल में विटामिन, कार्बोहाइड्रेट तथा प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।