लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है

लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है

 
लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है

लगाले प्रेम ईश्वर से,
अगर तू मोक्ष चाहता है।।

रचा उसने जगत सारा,
करे वो पालना सबकी,
करे वो पालना सबकी,
वही मालिक है दुनिया का,
पिता माता विधाता है,
पिता माता विधाता है,
लगाले प्रेम ईश्वर से,
अगर तू मोक्ष चाहता है।।

नहीं पाताल के अंदर,
नहीं आकाश के ऊपर,
नहीं आकाश के ऊपर,
सदा पास है तेरे,
कहाँ ढूंढन को जाता है,
कहाँ ढूंढन को जाता है,
लगाले प्रेम ईश्वर से,
अगर तू मोक्ष चाहता है।।

करो जप तपन भारी,
रहो जाकर सदा वन में,
रहो जाकर सदा वन में,
बिना सतगुरु की संगत के,
नहीं वो दिल में आता है,
नहीं वो दिल में आता है,
लगाले प्रेम ईश्वर से,
अगर तू मोक्ष चाहता है।।

पड़े जो शरण में उनकी,
छोड़ दुनिया की लालच को,
छोड़ दुनिया की लालच को,
ब्रह्मानंद के निश्चय से,
परम सुखधाम पाता है,
परम सुखधाम पाता है,
लगाले प्रेम ईश्वर से,
अगर तू मोक्ष चाहता है।।


Laga Le Prem Ishwar Se | Popular Krishna Bhajan | लगा ले प्रेम इश्वर से | Orange Music

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
ईश्वर से प्रेम का बंधन वह अनमोल धागा है, जो आत्मा को मोक्ष की ओर ले जाता है। वह परम सत्ता, जो समस्त जगत की रचना करती है, हर प्राणी का पालन-पोषण करती है, और दुनिया की मालिक है, वह पिता, माता और विधाता का रूप धारण कर सबको आशीर्वाद देती है। यह प्रेम मनुष्य को सिखाता है कि ईश्वर कहीं दूर पाताल या आकाश में नहीं, बल्कि सदा निकट है, हृदय में वास करता है, इसलिए व्यर्थ की खोज छोड़कर उससे जुड़ना चाहिए। जप, तप और वनवास जैसे कठोर साधन भी बिना सतगुरु की संगत के व्यर्थ हैं, क्योंकि सच्चा प्रेम ही ईश्वर को हृदय में उतारता है। यह प्रेम भक्त को दुनिया की लालच से मुक्त कर, दृढ़ विश्वास के साथ परम सुखधाम की प्राप्ति कराता है, जहाँ केवल शांति और आनंद का साम्राज्य है।

Song : Laga Le Prem Ishwar Se

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post