जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा भजन

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,
हँस के पुकारे कान्हा, रो के पुकारे,
तुमको आना पड़ेगा।
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।।

मेरे मन के मंदिर में आओ कन्हैया,
जाने न दूँगा कहीं बंसी बजैया,
हाथ मेरा पकड़ा है तुमने, फिर क्या घबराना,
तुमको आना पड़ेगा।
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।।

फिर से सुनाओ वही ज्ञान गीता,
जिससे प्रभु तुमने ज़माने को जीता,
शरण में लगा हमको, ज़रा छोड़ो तरसाना,
तुमको आना पड़ेगा।
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।।

रो रो पुकारें ये गैया ग्वाले,
अमानत ये तेरी, कोई ना संभाले,
दर्शन दिखा, संकट सभी के हैं निपटाना,
तुमको आना पड़ेगा।
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।।

द्वापर में आए, त्रेता में आए,
कलियुग में क्यों तुमने दर्शन न दिखाए,
ये हरीश का मोहन, कौशिक को समझाना,
तुमको आना पड़ेगा।
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।।


Jo Wada Kiya Wo Nibhana Padega | #shyambhajan | Harish Magan | जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song : वादा || Wada
Singer : Harish Magan ( 9810652817 )
Music : Kuldeep Deepak ( 9999329034, 9811853084 )
Lyrics : Mohan Kaushik
Mix - Mastering : Deepak Sharma 
Poster : Jiya Creations ( 92050561068 )

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post