छूप छूप रोते हैं कन्हैया जब मइया याद आती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया जब मइया याद आती है
राज पाठ और ठाट बाठ के पीछे याद तड़पती है
राज पाठ के ठाट बाठ में गायाँ याद आती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया जब मइया याद आती है
दास दासियाँ हाथ बाँध कर खड़े हैं सामने
लेकिन वो आनंद कहाँ जो था अंचल की छाँव में
मीठी लोरी वो मइया की रोज़ सुलाने आती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
ग्वाल सखा और खेल तमाशे चोरी खाना वो माखन
मोह न छूटे उन गलियों से जिनमें बीता है बचपन
बलदाऊ की वो गलियाँ आँखे नम कर जाती हैं
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
वो राधा के नैनों से बहती प्रेम की अविरल वो धरा
श्याम हमेशा रेनि रहेगा हे राधा रानी तुम्हारा
बरसाने की गोपुर रूवियाँ अंतर मन छुप जाती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
वृद्धावन से बिछड़े कन्हैया रंक हुए महाराज वही
सब कुछ है पर कुछ भी नहीं है
अपने जो हैं साथ वही
वो लम्हों की छाया दिल को बहुत सताती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
राज पाठ के ठाट बाठ में गायाँ याद आती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया जब मइया याद आती है
दास दासियाँ हाथ बाँध कर खड़े हैं सामने
लेकिन वो आनंद कहाँ जो था अंचल की छाँव में
मीठी लोरी वो मइया की रोज़ सुलाने आती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
ग्वाल सखा और खेल तमाशे चोरी खाना वो माखन
मोह न छूटे उन गलियों से जिनमें बीता है बचपन
बलदाऊ की वो गलियाँ आँखे नम कर जाती हैं
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
वो राधा के नैनों से बहती प्रेम की अविरल वो धरा
श्याम हमेशा रेनि रहेगा हे राधा रानी तुम्हारा
बरसाने की गोपुर रूवियाँ अंतर मन छुप जाती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
वृद्धावन से बिछड़े कन्हैया रंक हुए महाराज वही
सब कुछ है पर कुछ भी नहीं है
अपने जो हैं साथ वही
वो लम्हों की छाया दिल को बहुत सताती है
छूप छूप रोते हैं कन्हैया
कृष्ण जी का बहुत ही मनमोहक भजन !! छूप छूप रोते है कान्हा !! भानूश्री !! जन्माष्टमी स्पेशल भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
