काम कोई भी बन न पाया गुम आया संसार में

काम कोई भी बन न पाया गुम आया संसार में

काम कोई भी बन न पाया, गुम आया संसार में,
आखिर मेरा काम बना साईं के दरबार में।।

ये सच्चा दरबार है, ये सच्ची सरकार है,
शीश झुका के देख ज़रा, फिर तेरा बेड़ा पार है,
तेरे संकट दूर करेगा साईं पहली बार में,
आखिर मेरा काम बना साईं के दरबार में।।

जब-जब मैंने ठान लिया, साईं ने सब काम किया,
जब-जब नैया डोली है, साईं ने आके पार किया,
तेरे संकट दूर करेगा साईं पहली बार में,
आखिर मेरा काम बना साईं के दरबार में।।

जिसकी बाँह पकड़ ले तू, काम तेरा हो जाएगा,
मेरे साईं की कृपा से, बैठा मौज उड़ाएगा,
बनवारी तू गुम रहा है साईं के दरबार में,
आखिर मेरा काम बना साईं के दरबार में।।


Special Sai Baba Bhajan #Kaam Koi Bhi #2018 Hit Shirdi Sai Bhajan #Ranjeet Raja #Jmd Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

यह भाव जीवन की उन कठिनाइयों और असफलताओं का अनुभव है, जब इंसान ने हर जगह कोशिश की, लेकिन कोई भी काम पूरा नहीं हुआ और हर ओर निराशा ही मिली। लेकिन जैसे ही साईं बाबा के दरबार में सिर झुकाया, वहाँ सच्चा सहारा और समाधान मिल गया। साईं बाबा का दरबार सच्चा है, उनकी सरकार न्यायकारी और दयालु है—यहाँ जो भी सच्चे मन से आता है, उसकी हर समस्या का हल मिलता है और उसका बेड़ा पार हो जाता है। जब-जब मन में दृढ़ विश्वास और श्रद्धा के साथ साईं बाबा से प्रार्थना की, उन्होंने हर मुश्किल आसान कर दी और डूबती नैया को पार लगा दिया। जिस पर साईं बाबा की कृपा हो जाती है, उसके जीवन की सारी रुकावटें दूर हो जाती हैं और वह मौज में, निश्चिंत होकर जीवन जीता है। साईं बाबा के दरबार में ही वह सच्चा सुकून और समाधान मिलता है, जो कहीं और नहीं मिलता, और यही सबसे बड़ी अनुभूति है कि आखिरकार हर बिगड़ा काम साईं बाबा के दरबार में बन जाता है।
 
➤Song Name: Kaam Koi Bhi 
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post