रब मांगेगा जवाब नेकियाँ कमाइए
रब मांगेगा जवाब नेकियाँ कमाइए
रब मांगेगा जवाब नेकियाँ कमाइए,
देना पड़ेगा हिसाब नेकियाँ कमाइए,।।
यूँ ना चलो अकड़ के झुक जाएगी कमर,।
दो दिन का है शबाब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
और कुछ बनो न बनो आके जहाँ में,।
इंसान बनो लाजवाब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
नफरतों की गंदगी से भर गया है ये जहां,।
महकाओ प्यार के गुलाब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
झुक जाए ना निगाहें दरगाह में शर्म से,
जिस दिन खुलेगी किताब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
देना पड़ेगा हिसाब नेकियाँ कमाइए,।।
यूँ ना चलो अकड़ के झुक जाएगी कमर,।
दो दिन का है शबाब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
और कुछ बनो न बनो आके जहाँ में,।
इंसान बनो लाजवाब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
नफरतों की गंदगी से भर गया है ये जहां,।
महकाओ प्यार के गुलाब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
झुक जाए ना निगाहें दरगाह में शर्म से,
जिस दिन खुलेगी किताब नेकियाँ कमाइए,
रब मांगेगा जवाब,।।
Title
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Song Name: रब माँगेगा जवाब
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai
हर इंसान के जीवन में ऐसा समय आता है जब उसे अपने कर्मों का हिसाब देना पड़ता है, इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने हर दिन को नेकियों से भरें। घमंड और दिखावे की उम्र बहुत छोटी है, यह यौवन और ताकत कुछ समय के लिए ही है, इसलिए विनम्रता और अच्छे काम ही असली पूँजी हैं। इंसानियत सबसे बड़ी पहचान है—धन, पद या शोहरत से कहीं बढ़कर है किसी का अच्छा इंसान होना। जब समाज में नफरत और ईर्ष्या फैल रही हो, तब प्रेम, दया और भाईचारे के फूल खिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है। जीवन की अंतिम घड़ी में जब अपने कर्मों की किताब खुले, तो आत्मा को कोई पछतावा न हो, सिर गर्व से ऊँचा रहे—इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर पल अच्छे कर्म करें, दूसरों की मदद करें और अपने जीवन को नेकियों से सजाएँ।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
