मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फरियाद है।

आंधी तूफ़ान आए, नाव हिचकोले खाए,
तेरे भरोसे बैठा नैया न डूब जाए।
अंधेरी रात है, ना कोई साथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ...

हम तो कमजोर हैं, तेरा ही जोर है,
दुनिया में तेरे सिवा कोई न और है।
बिगड़ी हालत है, ग़म की बरसात है,
दुखिया गरीब की बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ...

लाज बचाने वाले, तेरी शरण में आया,
वापस न जाऊँगा, दिल में मैं सोच के आया।
हम तो अनाथ हैं, तू दीना नाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ...

माँगे एक भीख तुमसे, तेरा सहारा दे दे,
वनवारी टूटी नैया इसको किनारा दे दे।
छोटी सी बात है, सब तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की बाबा फरियाद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ...


मेरी लाज तेरे हाथ !! Mere Laaj Tere Hath !! Ramdevpir Bhajan !! Ujjwal Khakoliya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Ramdevpir Bhajan :- Mere Laaj Tere Hath
Singer : Ujjwal Khakoliya 
Film By : Narayani Creations 9807783275
If You like the video don't forget to share with others & also share your views.

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post