यारी मेरी लग गई रे लग गई श्याम के साथ

यारी मेरी लग गई रे लग गई श्याम के साथ

यारी मेरी लग गई रे लग गई श्याम के साथ,
ऐसी लग गई यारी श्याम से मेरी हो गई श्याम से बात,
यारी मेरी लग गई रे...

56 भोग को छोड़ सांवरा दही भल्ले भी खाए,
दही भल्ले जब खाए तो इसके चेहरे पे स्माइल आए।
इसके मुस्काने पे प्यारे मेरे हो जाते हैं ठाठ,
यारी मेरी लग गई रे...

फेसबुक प्रोफाइल पे मैं श्याम की डप सजाऊँ,
व्हाट्सएप के स्टेटस पे मैं श्याम की फोटो लगाऊँ।
यूट्यूब पे हो गई पारी श्याम से मुलाकात,
यारी मेरी लग गई रे...

इस यारी को देख देख के जलती दुनिया सारी,
पागल होया छोरा इसकी अक्ल गई है मारी।
दुनिया की परवाह नहीं है, मेरा पकड़ा श्याम ने हाथ,
यारी मेरी लग गई रे...

किशोरी दास की बिगड़ी तो सांवरे ने बनाई,
सर चढ़ बोले श्याम की मस्ती ऐसी लगन लगाई।
सांची कहूं लगा के यारी मेरे बदल गए हालात,
यारी मेरी लग गई रे...


एकादशी स्पैशल | मेरा यार सांवरा | यारी मेरी लग गई रे श्याम के साथ | Kishori Dass Kanishk Bhaiya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post