श्याम तुम्हारे रंग में रंग गई बई रे बावरिया रे
श्याम तुम्हारे रंग में रंग गई बई रे बावरिया रे
श्याम तुम्हारे रंग में रंग गई बई रे बावरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
सुध-बुध भी सारी अब हो गई तेरी दीवानी,
तुम हो ब्रज के राजा, मैं ब्रज की ठुकरानी,
छम-छम नाचूं बंसी के धुन पे, ओढ़ के चुनरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
श्याम रंग भाए मोहे, दूजा नहीं कोई,
नैना में कान्हा तेरा सपना सजोई,
मेरे जीवन धन हो, तुम ही श्याम सांवरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
रंग पिचकारी लेके हमें न सताओ,
मान जाओ कान्हा, आंखें न दिखाओ,
प्रेम का रंग चढ़ा जो मुझ पर, भई बावरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
सुध-बुध भी सारी अब हो गई तेरी दीवानी,
तुम हो ब्रज के राजा, मैं ब्रज की ठुकरानी,
छम-छम नाचूं बंसी के धुन पे, ओढ़ के चुनरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
श्याम रंग भाए मोहे, दूजा नहीं कोई,
नैना में कान्हा तेरा सपना सजोई,
मेरे जीवन धन हो, तुम ही श्याम सांवरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
रंग पिचकारी लेके हमें न सताओ,
मान जाओ कान्हा, आंखें न दिखाओ,
प्रेम का रंग चढ़ा जो मुझ पर, भई बावरिया रे,
के आया फागुन मास, राधा नाचे बन के जोगनिया रे।।
होली स्पेशल भजन : श्याम तुम्हारे रंग में रंग गई | नीशू भारद्वाज गोपी | Holi Special Krishna Song2019
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
