मुझसा योद्धा मुझसा ज्ञानी भजन
मुझसा योद्धा मुझसा ज्ञानी भजन
बड़े बड़ाई ना करे,
बड़ा ना बोले बोल,
हीरा मुख से ना कहे,
लाख हमारो मोल।।
मुझसा योद्धा मुझसा ज्ञानी,
हुआ ना जग में दुजा रे,
काट काट अपने शीषों को,
मैने शिव शंकर को पूजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
सुर्य चन्द्र नौ लख तारे,
सब चलते है मेरे सहारे,
पूर्व पश्चिम आज्ञा से पधारे,
त्रिभुवन हाक से धुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
हवा हुकम से ठंडा तांता,
दाणो दले बुढी बेमाता,
इन्द्र जल भरने को आता,
कैलास उठाया मेरी भुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
लंका कोट समुद्र खाई,
काल बली कैद के माही,
दिगपाल हाजिर रहे याहीं,
मम कुम्भकरण सा अनुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
मेघनाथ पुत्र बलकारी,
मैं खुद मालिक हूं केवे पवन पुजारी,
बलवन्त राम मति क्यों मारी,
ये बन्दर तुझे ना सुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
बड़ा ना बोले बोल,
हीरा मुख से ना कहे,
लाख हमारो मोल।।
मुझसा योद्धा मुझसा ज्ञानी,
हुआ ना जग में दुजा रे,
काट काट अपने शीषों को,
मैने शिव शंकर को पूजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
सुर्य चन्द्र नौ लख तारे,
सब चलते है मेरे सहारे,
पूर्व पश्चिम आज्ञा से पधारे,
त्रिभुवन हाक से धुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
हवा हुकम से ठंडा तांता,
दाणो दले बुढी बेमाता,
इन्द्र जल भरने को आता,
कैलास उठाया मेरी भुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
लंका कोट समुद्र खाई,
काल बली कैद के माही,
दिगपाल हाजिर रहे याहीं,
मम कुम्भकरण सा अनुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
मेघनाथ पुत्र बलकारी,
मैं खुद मालिक हूं केवे पवन पुजारी,
बलवन्त राम मति क्यों मारी,
ये बन्दर तुझे ना सुजा रे,
मुझ सा योद्धा मुझ सा ज्ञानी।।
मुझसा योध्दा मुझसा ज्ञानी हुआ ना जग मे दुजा रे || Bala Ji Bhajan || Samundra Chelasari
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
