आँखों के आंसू हर पल पुकारे आजा हारे के सहारे
आँखों के आंसू हर पल पुकारे आजा हारे के सहारे
आंखों के आंसू हर पल पुकारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
गहरी नदी है, तेज है धारा,
रात अंधेरी, दूर किनारा,
मांझी बनकर करके तू ही तो,
सबको पार उतारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
आस की माला टूट गई है,
शायद किस्मत रूठ गई है,
गैर हो गए जो थे अपने,
हम अपनों से हारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
ऐसा कोई नजर न आए,
जो इस दिल को धीर बंधाए,
जो देखे थे सपने मैंने,
चूर हो गए सारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
देर करो ना कृष्ण कन्हैया,
पार लगा दो मेरी नैया,
कैसे फूल खिलेंगे बेधड़क,
ये पतझड़ के मारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
आंखों के आंसू हर पल पुकारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
गहरी नदी है, तेज है धारा,
रात अंधेरी, दूर किनारा,
मांझी बनकर करके तू ही तो,
सबको पार उतारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
आस की माला टूट गई है,
शायद किस्मत रूठ गई है,
गैर हो गए जो थे अपने,
हम अपनों से हारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
ऐसा कोई नजर न आए,
जो इस दिल को धीर बंधाए,
जो देखे थे सपने मैंने,
चूर हो गए सारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
देर करो ना कृष्ण कन्हैया,
पार लगा दो मेरी नैया,
कैसे फूल खिलेंगे बेधड़क,
ये पतझड़ के मारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
आंखों के आंसू हर पल पुकारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।
आजा हारे के सहारे || Latest Khatu Shyam Bhajan 2022 || Ram Kumar Lakhha || Aaja Hare Ke Sahare
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
