आँखों के आंसू हर पल पुकारे आजा हारे के सहारे

आँखों के आंसू हर पल पुकारे आजा हारे के सहारे

आंखों के आंसू हर पल पुकारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।

गहरी नदी है, तेज है धारा,
रात अंधेरी, दूर किनारा,
मांझी बनकर करके तू ही तो,
सबको पार उतारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।

आस की माला टूट गई है,
शायद किस्मत रूठ गई है,
गैर हो गए जो थे अपने,
हम अपनों से हारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।

ऐसा कोई नजर न आए,
जो इस दिल को धीर बंधाए,
जो देखे थे सपने मैंने,
चूर हो गए सारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।

देर करो ना कृष्ण कन्हैया,
पार लगा दो मेरी नैया,
कैसे फूल खिलेंगे बेधड़क,
ये पतझड़ के मारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।

आंखों के आंसू हर पल पुकारे,
आ जा हारे के सहारे,
आ जा हारे के सहारे।।


आजा हारे के सहारे || Latest Khatu Shyam Bhajan 2022 || Ram Kumar Lakhha || Aaja Hare Ke Sahare

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post