श्याम आ भी जाओ देर ना लगाओ
श्याम आ भी जाओ देर ना लगाओ
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो, तरसे नयन, तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
दिलदार हो, दयालु, झोली भर दो,
हर जन्म तुमको पाऊं, ऐसा वर दो,
सेवा मिले तुम्हारी, कुछ ना चाहूं प्रभु,
तुमसे मेरा जीवन, बस ये जानूं प्रभु,
प्यार अब लुटा दो, दूरियां घटा दो,
मिटा दो ना सारे भरम,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
इंकार ना करोगे मेरे बाबा,
मुझे तुम पर भरोसा, खुद से ज्यादा,
तुमसे ही सांवरे, है उम्मीदें मुझे,
दिल के ज़ख़्म ये बाबा, मैं दिखाऊं तुझे,
तेरा प्यार पाकर, नाम तेरा गाकर,
सुधरेगा मेरा जनम,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
मुझे रात दिन सताए याद तेरी,
आ भी जाओ, करो ना श्याम देरी,
टूटा है धीर मेरा, श्याम जाऊं कहां,
तेरे बिना है सूना, श्याम सारा जहां,
सोनी की कलाई, थाम लो कन्हाई,
गाऊं श्याम तेरे भजन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो, तरसे नयन, तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो, तरसे नयन, तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
दिलदार हो, दयालु, झोली भर दो,
हर जन्म तुमको पाऊं, ऐसा वर दो,
सेवा मिले तुम्हारी, कुछ ना चाहूं प्रभु,
तुमसे मेरा जीवन, बस ये जानूं प्रभु,
प्यार अब लुटा दो, दूरियां घटा दो,
मिटा दो ना सारे भरम,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
इंकार ना करोगे मेरे बाबा,
मुझे तुम पर भरोसा, खुद से ज्यादा,
तुमसे ही सांवरे, है उम्मीदें मुझे,
दिल के ज़ख़्म ये बाबा, मैं दिखाऊं तुझे,
तेरा प्यार पाकर, नाम तेरा गाकर,
सुधरेगा मेरा जनम,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
मुझे रात दिन सताए याद तेरी,
आ भी जाओ, करो ना श्याम देरी,
टूटा है धीर मेरा, श्याम जाऊं कहां,
तेरे बिना है सूना, श्याम सारा जहां,
सोनी की कलाई, थाम लो कन्हाई,
गाऊं श्याम तेरे भजन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो, तरसे नयन, तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।
नयन (श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ, कर दो ना मुझ पर करम ) | Nayan | Vishwas Shukla
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
