भेरुजी नाना नाना बाजे घुँघरा भेरुजी

भेरुजी नाना नाना बाजे घुँघरा भेरुजी


भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना थारे बाजे घुँघरू,
थारे लागे रे झालर की झंकार,
नखरालो खेले घुँघरू,
मतवारो खेले घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू।।

भेरुजी, दूध तो पीवो नी ओ,
दारु छोड़ दो,
थे तो छोड़ो-छोड़ो,
कलाली को हैत,
नखरालो खेले घुँघरू,
मतवारो खेले घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू।।

भेरुजी ऊबी रे कुमारण,
देवे ओलबा,
म्हारा कलशया माई ने,
कीनो नुकसान,
नखरालो खेले घुँघरू,
मतवारो खेले घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू।।

भेरुजी ऊबी रे गुजर की,
देवे ओलबा,
म्हारा जावणिया में,
कीनो नुकसान,
नखरालो खेले घुँघरू,
मतवारो खेले घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू।।

भेरुजी ऊबी मालन की,
देवे ओलबा,
म्हारा बाढ्या माई ने,
कीनो नुकसान,
नखरालो खेले घुँघरू,
मतवारो खेले घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू।।

भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना थारे बाजे घुँघरू,
थारे लागे रे झालर की झंकार,
नखरालो खेले घुँघरू,
मतवारो खेले घुँघरू,
भेरुजी नाना-नाना बाजे घुँघरू।।


भेरूजी नाना रे नाना बाजे घुघरा | गोकुल शर्मा | Bheruji Nana Baje Ghughra | Gokul shrma | भेरुजी भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post