धरती उपजे हीरे मोती माला परोए साईं
धरती उपजे हीरे मोती माला परोए साईं
धरती उपजे हीरे मोती माला परोए साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
बनेह कसोटी सुनहार दी हट्टी घस घस परखे साईं,
उम्र गवाई फेर न पाई बकरा बने कसाई,
मल मल दी काया तेरी धाग लगे न साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
तू मंदिर मैं काबा मेंथों जोत जगे मेरे साईं,
क्यों मौला तू वांग पुकारे सब सुन्दा मेरा साईं,
मिट्टी दे विच मिल जाना मिट्टी मेरा साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
सज स्वर के कंजरी बनके नचदा मेरा साईं,
पीर मनान नु यार चले रूठे न मेरा साईं,
कमली आ मैं जुगनू तेरी हीर बने मेरा साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
रब नु ढूंढन दुनिया चली मुके न मेरा साईं,
पत्थर मूरत नानक राम सूली चढ़ गया मेरा साईं,
खूह दे विच तू जात सजन दिसदा मेरा साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
बनेह कसोटी सुनहार दी हट्टी घस घस परखे साईं,
उम्र गवाई फेर न पाई बकरा बने कसाई,
मल मल दी काया तेरी धाग लगे न साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
तू मंदिर मैं काबा मेंथों जोत जगे मेरे साईं,
क्यों मौला तू वांग पुकारे सब सुन्दा मेरा साईं,
मिट्टी दे विच मिल जाना मिट्टी मेरा साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
सज स्वर के कंजरी बनके नचदा मेरा साईं,
पीर मनान नु यार चले रूठे न मेरा साईं,
कमली आ मैं जुगनू तेरी हीर बने मेरा साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
रब नु ढूंढन दुनिया चली मुके न मेरा साईं,
पत्थर मूरत नानक राम सूली चढ़ गया मेरा साईं,
खूह दे विच तू जात सजन दिसदा मेरा साईं,
बनके जोगी तू मलंगा मनके फेरे साईं,
साईं साईं ओ मेरे साईं साईं।।
Sai Sai O Mere Sai Sai | Rahul KB (2019) Sai Baba Song | 2019 Latest Devotional Song #JMD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साईं बाबा की भक्ति में डूबा मन संसार की हर दौलत, हीरे-मोती और बाहरी शोभा से ऊपर उठ जाता है। साईं बाबा ने अपना जीवन एक फकीर, जोगी और मलंग की तरह बिताया, जिसमें भौतिक सुख-सुविधाओं का कोई मोह नहीं था। वे अपने भक्तों को भी यही सिखाते हैं कि असली धन आत्मा की पवित्रता और सच्ची भक्ति है, न कि बाहरी आभूषण या संपत्ति। जीवन की कसौटी पर बार-बार परखा जाता है, जैसे सुनार सोने को घिस-घिसकर उसकी असलियत देखता है, वैसे ही साईं बाबा अपने भक्तों को कठिनाइयों में परखते हैं, ताकि वे और निखर जाएँ।
➤Song Name : Sai Sai O Mere Sai Sai
➤Singer Name: Rahul KB
➤Writer : Sajjan Kumar Soni
➤Music Director : Hari Recording Sirsa
➤Singer Name: Rahul KB
➤Writer : Sajjan Kumar Soni
➤Music Director : Hari Recording Sirsa
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
