शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है
शिव का जपले नाम क्या लागे तेरा है
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
अपनेपन की बातें तेरी,
शिव शंकर सुन पाएंगे,
अपना मान ले तू बाबा को,
ये तेरे हो जाएंगे,
कितनों की सुनी बाबा ने,
अब नंबर तेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
जन्म से पहले भी था तेरा,
आज भी बाबा तेरा है,
समझ सका ना बात तू इतनी,
दोष भी इसमें तेरा है,
पूरे अधिकार से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
तंत्र मंत्र से कुछ लोगों को,
ही शंभू मिल पाएंगे,
निश्चल मन से याद करो तो,
रिश्ते यूं बन जाएंगे,
बाबा खुद आ ढूंढेंगे,
कहां बालक मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
कोई कहे श्मशान के वासी,
कोई कहे कैलाशी है,
कोई कहे मंदिर में रहते,
कोई कहे रहे काशी है,
‘पवन’ कहे मेरे दिल में,
बाबा का बसेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
अपनेपन की बातें तेरी,
शिव शंकर सुन पाएंगे,
अपना मान ले तू बाबा को,
ये तेरे हो जाएंगे,
कितनों की सुनी बाबा ने,
अब नंबर तेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
जन्म से पहले भी था तेरा,
आज भी बाबा तेरा है,
समझ सका ना बात तू इतनी,
दोष भी इसमें तेरा है,
पूरे अधिकार से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
तंत्र मंत्र से कुछ लोगों को,
ही शंभू मिल पाएंगे,
निश्चल मन से याद करो तो,
रिश्ते यूं बन जाएंगे,
बाबा खुद आ ढूंढेंगे,
कहां बालक मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
कोई कहे श्मशान के वासी,
कोई कहे कैलाशी है,
कोई कहे मंदिर में रहते,
कोई कहे रहे काशी है,
‘पवन’ कहे मेरे दिल में,
बाबा का बसेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है,
तू सांचे दिल से बोल,
ये बाबा मेरा है,
शिव का जप ले नाम,
क्या लागे तेरा है,
बाबा कहने में,
कटे चौरासी फेरा है।।
चौरासी फेरा || SURAJ SHARMA || SHIV BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
