प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो
प्रभु मुझको मेरा वो बचपन लौटा दो
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो,
ना छल ना कपट हो,
मेरी ज़िंदगी में,
प्रभु फिर से निर्मल,
मेरा मन बना दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
नैना निष्कलंक मेरे,
मन में हो भोलापन,
तोतली हो जुबां,
गाऊं जब भी भजन,
वही मीठी बातों से,
तुझको रिझाऊं,
मेरे लाड़ में तुम भी,
सब कुछ लुटा दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
सोचता हूं प्रभु,
क्यों बड़ा हो गया,
क्या मिला है मुझे,
क्या मेरा खो गया,
अगर अब गिरूं जो,
उठाता ना कोई,
वो गिर-गिर के उठना,
संभलना सिखा दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
सबने चाहा यही,
कि मैं लायक बनूं,
बोझ परिवार का,
कंधों पर मैं धरूं,
बस एक तुमने चाहा कि,
बालक रहूं मैं,
ये मुरझाए पंकज को,
फिर से खिला दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो,
ना छल ना कपट हो,
मेरी ज़िंदगी में,
प्रभु फिर से निर्मल,
मेरा मन बना दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
वो बचपन लौटा दो,
ना छल ना कपट हो,
मेरी ज़िंदगी में,
प्रभु फिर से निर्मल,
मेरा मन बना दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
नैना निष्कलंक मेरे,
मन में हो भोलापन,
तोतली हो जुबां,
गाऊं जब भी भजन,
वही मीठी बातों से,
तुझको रिझाऊं,
मेरे लाड़ में तुम भी,
सब कुछ लुटा दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
सोचता हूं प्रभु,
क्यों बड़ा हो गया,
क्या मिला है मुझे,
क्या मेरा खो गया,
अगर अब गिरूं जो,
उठाता ना कोई,
वो गिर-गिर के उठना,
संभलना सिखा दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
सबने चाहा यही,
कि मैं लायक बनूं,
बोझ परिवार का,
कंधों पर मैं धरूं,
बस एक तुमने चाहा कि,
बालक रहूं मैं,
ये मुरझाए पंकज को,
फिर से खिला दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो,
ना छल ना कपट हो,
मेरी ज़िंदगी में,
प्रभु फिर से निर्मल,
मेरा मन बना दो,
प्रभु मुझको मेरा,
वो बचपन लौटा दो।।
Bachpan | Sanjay Mittal Bhajans | Khatu Shyam Latest Bhajans | @SanjayMittalOfficial
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
