हर देश में तू हर भेष में तू तेरे नाम अनेक तू

हर देश में तू हर भेष में तू तेरे नाम अनेक तू

हर देश में तू, हर भेष में तू
तेरे नाम अनेक, तू एक ही है,
तेरी रंग भूमि यह विश्व धरा,
सब खेल में तू, हर मेल तू,
हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक, तू एक ही है।।

सागर से उठा, बादल बन के,
बादल से गिरा जल हो करके,
फिर नहर बना, नदियाँ गहरी,
तेरे भिन्न प्रकार, तू एक ही है।
हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक, तू एक ही है।।

चोटी, अणु, परमाणु बना,
सब जीव जगत का रूप लिया,
कहीं पर्वत, वृक्ष, विशाल बना,
सौन्दर्य तेरा, सब ही है।
हर देश में तू, हर भेष में तू,
तेरे नाम अनेक, तू एक ही है।।


har desh me tu har vesh me tu by P P sant shri krishna chandra shastri ji thakur ji 1

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post