होंठो पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये हर बात बन जाये
होंठो पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आये हर बात बन जाये
होंठों पे मेरे जब भी बाबोसा नाम आए,
हर बात बन जाए।
जब मुश्किलों ने घेरा,
आए जो ग़म के साये,
हर बात बन जाए...।
इनके भरोसे ही मेरे जीवन की नैया चलती,
तूफ़ान हो या आँधी, उसको तो राह मिलती,
हो... हो...
बाबोसा बनके माझी, मेरी नैया को चलाए,
हर बात बन जाए...।
मुझको गले लगाकर, हर पल दिया सहारा,
तेरे नाम से ही बाबोसा, मेरा चल रहा गुज़ारा,
हो... हो...
खुशियों के दीप तुमने, जीवन में जो जलाए,
हर बात बन जाए...।
अपना बनाया जो मुझे, तेरा रहमो~करम है,
मेरे साथ है जो बाबा, फिर न फिकर न ग़म है,
हो... हो...
"दिलबर" तेरे फ़साने, नागेश गुनगुनाए,
हर बात बन जाए...।
हर बात बन जाए।
जब मुश्किलों ने घेरा,
आए जो ग़म के साये,
हर बात बन जाए...।
इनके भरोसे ही मेरे जीवन की नैया चलती,
तूफ़ान हो या आँधी, उसको तो राह मिलती,
हो... हो...
बाबोसा बनके माझी, मेरी नैया को चलाए,
हर बात बन जाए...।
मुझको गले लगाकर, हर पल दिया सहारा,
तेरे नाम से ही बाबोसा, मेरा चल रहा गुज़ारा,
हो... हो...
खुशियों के दीप तुमने, जीवन में जो जलाए,
हर बात बन जाए...।
अपना बनाया जो मुझे, तेरा रहमो~करम है,
मेरे साथ है जो बाबा, फिर न फिकर न ग़म है,
हो... हो...
"दिलबर" तेरे फ़साने, नागेश गुनगुनाए,
हर बात बन जाए...।
हर बात बन जाये बाबोसा न्यू भजन 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
