माँ तो है माँ माँ जैसी दुनिया में है कोई कहाँ

माँ तो है माँ माँ जैसी दुनिया में है कोई कहाँ

माँ तो है माँ, माँ तो है माँ,
माँ जैसी दुनिया में है कोई कहाँ,
ओ माँ, ओ माँ,
माँ तो है माँ, माँ तो है माँ।

माँ, तू ही मंदिर, माँ तू ही पूजा, 
पूजा का वरदान माँ,
ये लोक तू, परलोक तू है, 
तुझमें हैं दोनों जहाँ।
माँ, तू भगवान का दूसरा रूप है, 
तेरी सूरत में परमात्मा।
माँ तो है माँ, माँ तो है माँ।

माँ, तेरी ममता गंगा की धारा है, 
स्वर्ग साया तेरा,
जो प्यार तूने हमको दिया है, 
क्या देगा कोई दूसरा।
माँ, तेरा मोल तो वो ही जाने,
जिसे नसीब न हो यहाँ माँ का साया।
माँ तो है माँ, माँ तो है माँ।

टूटा जो तेरी आँखों का तारा, 
टूटे जो सपने तेरे,
हर दर्द तेरा हम बाँट लेंगे, 
पोंछेंगे आँसू तेरे।
तू अकेली नहीं, बेसहारा नहीं, 
अब सहारा तेरा हम हैं माँ।
माँ तो है माँ, माँ तो है माँ।


प्यारी माँ || माँ जैसी दुनिआ में है कोई कहाँ || Pyari Maa || Vicky Aggarwal | Hindi Bhajan || Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post