ओ मेरे कृष्ण मुरारी अब तो तुम दरस दिखाओ
ओ मेरे कृष्ण मुरारी अब तो तुम दरस दिखाओ
ओ मेरे कृष्ण मुरारी,
अब तो तुम दरस दिखाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
आंखों से बहती है,
भाव की गंगा,
मांगे तेरी भक्ति,
जहान ना मांगा,
देख देख तुझे ये,
जीवन सुधारूं,
छोड़ सारी दुनिया को,
तुझको स्वीकारूं,
ओ मेरे मोहन प्यारे,
राधा को संग लेके आओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
बांके बिहारी तेरी,
लीला है न्यारी,
तेरे चरणों में लागे,
दुनिया ये प्यारी,
कण कण में मेरे तू,
तुझको ही भर दे,
तेरे चरणों में कान्हा,
मुझको शरण दे,
ओ मेरे नटखट प्यारे,
मन को तुम ऐसे ना सताओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
ओ मेरे कृष्ण मुरारी,
अब तो तुम दरस दिखाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
अब तो तुम दरस दिखाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
आंखों से बहती है,
भाव की गंगा,
मांगे तेरी भक्ति,
जहान ना मांगा,
देख देख तुझे ये,
जीवन सुधारूं,
छोड़ सारी दुनिया को,
तुझको स्वीकारूं,
ओ मेरे मोहन प्यारे,
राधा को संग लेके आओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
बांके बिहारी तेरी,
लीला है न्यारी,
तेरे चरणों में लागे,
दुनिया ये प्यारी,
कण कण में मेरे तू,
तुझको ही भर दे,
तेरे चरणों में कान्हा,
मुझको शरण दे,
ओ मेरे नटखट प्यारे,
मन को तुम ऐसे ना सताओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
ओ मेरे कृष्ण मुरारी,
अब तो तुम दरस दिखाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।।
ओ मेरे कृष्ण मुरारी | O Mere Krishna Murari | Shruti Jain | Krishna Bhajan | Radha Rani Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
