हनुमान तेरे दर पे

हनुमान तेरे दर पे

हनुमान तेरे दर पे,
आंखों में जल भर के,
भक्ति की खुशियों से,
झोली मेरा भर दे,
मन में तू लिख दे तेरा नाम,
जपता रहूँ मैं सुबह शाम।

आता रहूँ तेरे दर पे,
रखना सदा हाथ सर पे,
जपता तु जैसे सिया राम,
जपता रहूँ मैं सुबह शाम।

फूलो से करूँ तेरी पूजा,
तुमसा सुर नही दूजा,
रहे जुबां पे हनुमान,
जपता रहूँ मैं सुबह शाम।

हनुमान तेरे दर पे,
आंखों में जल भर के,
भक्ति की खुशियों से,
झोली मेरा भर दे,
मन में तू लिख दे तेरा नाम,
जपता रहूँ मैं सुबह शाम।
 


Shree Hanuman Bhajan | Hanuman Tere Dar Pe | Shanivaar Bajrangbali Bhajan

 
हनुमान: हनुमान का अर्थ है "हनुज के पुत्र"। हनुमान जी के पिता का नाम केसरी था और उनकी माता का नाम अंजनी था।
Next Post Previous Post