होके मैया शेर पे सवार आ जाना भक्तों के द्वार
होके मैया शेर पे सवार आ जाना भक्तों के द्वार
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार,
कब से खड़े राह में,
अखियां हैं यूं बेक़रार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
ज्योति जलाऊं,
तेरा ध्यान लगाऊं,
तेरी अद्भुत छवि मैं,
मेरे मन में बसाऊं,
मैं तेरा ही बालक,
जननी है तू मेरी,
अंबे मां शारदे,
विनती सुन ले तू मेरी,
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
चरणों में तेरे,
हम सिर को झुकाएं,
बड़ी आशा लिए हम,
तेरी महिमा सुनाएं,
फूलों से भरके झोली,
तेरे दर पे मैं चढ़ाऊं,
केसरिया बिंदी लगाके,
लाली चुनर ओढ़ाऊं,
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
कण~कण में माई,
तेरी शक्ति समाई,
जब विपदा पड़ी तो,
दौड़ी चली आई,
मेरी पुकार सुन के,
दर्शन ज़रा दिखा दो,
करके दया मेरी दाते,
धन्य जीवन बना दो,
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार,
कब से खड़े राह में,
अखियां हैं यूं बेक़रार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार,
कब से खड़े राह में,
अखियां हैं यूं बेक़रार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
ज्योति जलाऊं,
तेरा ध्यान लगाऊं,
तेरी अद्भुत छवि मैं,
मेरे मन में बसाऊं,
मैं तेरा ही बालक,
जननी है तू मेरी,
अंबे मां शारदे,
विनती सुन ले तू मेरी,
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
चरणों में तेरे,
हम सिर को झुकाएं,
बड़ी आशा लिए हम,
तेरी महिमा सुनाएं,
फूलों से भरके झोली,
तेरे दर पे मैं चढ़ाऊं,
केसरिया बिंदी लगाके,
लाली चुनर ओढ़ाऊं,
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
कण~कण में माई,
तेरी शक्ति समाई,
जब विपदा पड़ी तो,
दौड़ी चली आई,
मेरी पुकार सुन के,
दर्शन ज़रा दिखा दो,
करके दया मेरी दाते,
धन्य जीवन बना दो,
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
होके मैया शेर पे सवार,
आ जाना भक्तों के द्वार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार,
कब से खड़े राह में,
अखियां हैं यूं बेक़रार,
होता ना अब इंतज़ार,
भक्तों की सुन मां पुकार।।
आते ही छा गया ये भजन फिल्मी तर्ज भजन - मैया का बेहतरीन भजन Navratra Bhajan 2022 Sur Sangam Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
