बड़ी देर भई नंदलाला भजन

बड़ी देर भई नंदलाला भजन

बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृज बाला,
ग्वाल बाल एक एक से पूछे,
ग्वाल बाल एक एक से पूछे,
कहाँ हैं मुरली वाला रे,
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृज बाला।

कोई ना जाए कुञ्ज गलिन में,
तुझ बिन कलियाँ चुनने को,
तरस रहे हैं यमुना के तट,
धुन मुरली की सुनने को,
अब तो दरस दिखा दे नटखट,
क्यों दुविधा में डाला रे,
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृज बाला।

संकट में हैं आज वो धरती,
जिस पर तुने जनम लिया,
पूरा करदे आज वचन वो,
गीता में जो तुने दिया,
कोई नहीं हैं तुझ बिन मोहन,
भारत का रखवाला रे,
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृज बाला।

बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृज बाला,
ग्वाल बाल एक एक से पूछे,
ग्वाल बाल एक एक से पूछे,
कहाँ हैं मुरली वाला रे,
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृज बाला।
 


Badi Der Bhayi Nandlala ~ बड़ी देर भई नंदलाला ~ Krishna New Bhajan ~ Bankey Bihari Bhajan

भगवान श्रीकृष्ण को नंदलाला इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनका लालन-पालन नंद बाबा और यशोदा ने किया था। नंद बाबा गोकुल के एक गोपाल थे, और यशोदा उनकी पत्नी थीं। जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, तो उन्हें गोकुल में नंद बाबा के घर छोड़ दिया गया था ताकि कांस का वध कर सकें। नंद बाबा और यशोदा ने कृष्ण को अपने पुत्र के रूप में पाला-पोसा।
Next Post Previous Post