तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा

तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा

तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा।।

बाबा मैं हार गया हूं,
हार कर तुम्हें पुकारा,
वचन जो माँ को दिया था,
बनो हारे का सहारा,
आकर मेरी लाज बचा लो,
लीले के असवार,
ओ लीले के असवार,
वचन दिया जो निभाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा।।

सुना कलयुग में बाबा,
तेरा ही डंका बाजे,
याद जब प्रेमी करता,
श्याम चलता है साजे,
मोरछड़ी का झाड़ा देकर,
करते तुम कल्याण,
करते तुम कल्याण,
मुझको भी झाड़ा देना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा।।

शीश के दानी बाबा,
तुम्हें ही आना पड़ेगा,
क्यों किसी और को बोलूं,
ये साथ निभाना पड़ेगा,
आगे तुम्हारी मर्जी बाबा,
करता हूं अरदास,
मैं करता हूं अरदास,
लाज को बाबा बचाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा।।

बेटा हूं तेरा बाबा,
इसीलिए ज़िद हूं करता,
मेरे परिवार का बाबा,
तू ही तो करता-धरता,
दीपक आया हार के दर पे,
अब तो पकड़ लो बांह,
बाबा अब तो पकड़ लो बांह,
गोद में वैषु को बिठाना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा।।

तेरे सिवा बाबा कौन सुनेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा,
तुम ही सुनोगे, तुमको सुनना पड़ेगा।।


तुमको सुनना पड़ेगा | Tumko Sunna Padega - New Shyam Bhajan 2025 | Vaishnavi Janveja 🚩

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post