ओ श्याम प्यारे हारे के सहारे

ओ श्याम प्यारे हारे के सहारे

ओ श्याम प्यारे, हारे के सहारे,
आस लेके आए हैं द्वारे तुम्हारे।।

कृपाओं के चर्चे,
सुने दुनिया भर से,
शरण में हैं आए तेरी,
दया को हैं तरसे,
कृपाओं के चर्चे,
सुने दुनिया भर से,
शरण में हैं आए तेरी,
दया को हैं तरसे,
गुण तेरे गायेंगे,
हर बार आएंगे,
करते हैं दर पे करुण पुकारे,
करते हैं दर पे करुण पुकारे,
ओ श्याम प्यारे, हारे के सहारे,
आस लेके आए हैं द्वारे तुम्हारे।।

तीन बाणधारी,
गजब शक्ति थारी,
मेरो काम छोटो सो,
नहीं कोई भारी,
तीन बाणधारी,
गजब शक्ति थारी,
मेरो काम छोटो सो,
नहीं कोई भारी,
महाद्वंद ज्ञाता,
हे भाग्यविधाता,
भंवर में है नैया,
लगा दो किनारे,
ओ श्याम प्यारे, हारे के सहारे,
आस लेके आए हैं द्वारे तुम्हारे।।

खाटू के राजा,
हम अधम अभिमानी,
कलयुग में तेरी ही,
महिमा बखानी,
शीश के दानी,
तेरी लेते निशानी,
परिवार मेरा अब,
तेरे सहारे,
ओ श्याम प्यारे, हारे के सहारे,
आस लेके आए हैं द्वारे तुम्हारे।।

ओ श्याम प्यारे, हारे के सहारे,
आस लेके आए हैं द्वारे तुम्हारे।।


Khatu Shyam Bhajan | O Shyam Pyare | ओ श्याम प्यारे | Ashish Pathak | Khatu ke raja

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post