हमको तेरा सहारा तेरे सिवा दयालु कोई नहीं

हमको तेरा सहारा तेरे सिवा दयालु कोई नहीं

हमको तेरा सहारा,
तेरे सिवा दयालु,
कोई नहीं हमारा।।

ढूंढा है सारे जग में,
कोई ना तुझ-सा पाया,
दिल को मिली तसल्ली,
जब से शरण में आया,
मुझ पर कृपा ये रखना,
छूटे ना दर तुम्हारा,
हमको तेरा सहारा,
तेरे सिवा दयालु,
कोई नहीं हमारा।।

मैं तो भटक रहा था,
नहीं राह दिख रही थी,
चारों तरफ अंधेरा,
कहीं रोशनी नहीं थी,
अब तो कदम-कदम पर,
तेरा मिल रहा इशारा,
हमको तेरा सहारा,
तेरे सिवा दयालु,
कोई नहीं हमारा।।

जब से हुआ है मेरा,
तेरे दर ये आना-जाना,
सब पूछने लगे हैं,
मेरा भी अब ठिकाना,
जिनको कभी ना भाया,
लगने लगा हूँ प्यारा,
हमको तेरा सहारा,
तेरे सिवा दयालु,
कोई नहीं हमारा।।

तेरे नाम का असर ये,
दिखलाई दे रहा है,
‘बिन्नू’ भरी सभा में,
ये सबसे कह रहा है,
गुमनाम ज़िंदगी थी,
मेरे श्याम ने उबारा,
हमको तेरा सहारा,
तेरे सिवा दयालु,
कोई नहीं हमारा।।

हमको तेरा सहारा,
तेरे सिवा दयालु,
कोई नहीं हमारा।।


हमको तेरा सहारा - Rajni Rajasthani | Soulful Shyam Bhajan | Humko Tera Sahara

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post