मुझे श्याम सुन्दर रिझाना है तुमको
मुझे श्याम सुन्दर रिझाना है तुमको
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको,
दिल-ए-हाल अपना,
सुनाना है तुमको।।
कहां तक ग़म-ए-दिल,
दबाता रहूंगा,
मैं जाने-जिगर को,
सताता रहूंगा,
कलेजे से दिलबर,
लगाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
तुम्हीं मेरी नैया,
खिवैया तुम्हीं हो,
मेरे यार बंशी,
बजैया तुम्हीं हो,
नज़र से नज़र फिर,
मिलाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
भुलाने का सरकार,
इरादा न करना,
यूं मजबूर मुझको,
ज्यादा न करना,
ये अरमान दिल के,
सजाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
तुम्हीं चैन हो मेरे,
जख्म-ए-जिगर के,
मेरे दिल की दुनिया को,
आबाद करके,
चिराग-ए-मोहब्बत,
जलाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
सुनो श्याम बहादुर,
शिव की कहानी,
मुझे तो तेरी श्याम,
खिदमत बजानी,
दुई का ये परदा,
हटाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको,
दिल-ए-हाल अपना,
सुनाना है तुमको।।
रिझाना है तुमको,
दिल-ए-हाल अपना,
सुनाना है तुमको।।
कहां तक ग़म-ए-दिल,
दबाता रहूंगा,
मैं जाने-जिगर को,
सताता रहूंगा,
कलेजे से दिलबर,
लगाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
तुम्हीं मेरी नैया,
खिवैया तुम्हीं हो,
मेरे यार बंशी,
बजैया तुम्हीं हो,
नज़र से नज़र फिर,
मिलाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
भुलाने का सरकार,
इरादा न करना,
यूं मजबूर मुझको,
ज्यादा न करना,
ये अरमान दिल के,
सजाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
तुम्हीं चैन हो मेरे,
जख्म-ए-जिगर के,
मेरे दिल की दुनिया को,
आबाद करके,
चिराग-ए-मोहब्बत,
जलाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
सुनो श्याम बहादुर,
शिव की कहानी,
मुझे तो तेरी श्याम,
खिदमत बजानी,
दुई का ये परदा,
हटाना है तुमको,
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको।।
मुझे श्याम सुंदर,
रिझाना है तुमको,
दिल-ए-हाल अपना,
सुनाना है तुमको।।
Mujhe Shyam Sundar Rijhana hai Tumko | Khatu Shyam Bhajan | Rahul Sanwara
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
