करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से भजन

करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से भजन

करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से भजन लिरिक्स

शान और शौकत देख भक्तों की
दिल मेरा घबराए
कैसे कहूं मैं दिल की बातें
अब कुछ भी समझ न आए

करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से
बस आंख्या के इशारे से
करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से

थाने मैं देखूं म्हाने थे देखो
सब बातें हो जाए
कोई न जाने बस आप ही जानो
एक दूजे में खो जाए
ऐसी हो मुलाकात
बाबा चुपके चुपके थारे से
बस आंख्या के इशारे से
करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से

मन की बोलूं तो दुनिया हँसे सारी
बता फिर किससे कहूं
आज मौका है मैं बात सब दिल की
जो दिल में है तुमको कहूं
दिल की कहूं हर बात
बाबा चुपके चुपके थारे से
बस आंख्या के इशारे से
करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से

जी रहा हूँ मैं इस आस में बाबा
मिलेगा तेरा सहारा
एक न एक दिन मालूम है मुझको
मिलन प्रभु होगा हमारा
जोड़ लिया है साथ
बाबा चुपके चुपके थारे से
बस आंख्या के इशारे से
करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से

करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से
बस आंख्या के इशारे से
करनी है एक बात
बाबा चुपके चुपके थारे से



Shyam Bhajan - Karni Hai Ek Baat | करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से by Sushil Gupta

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song: Karni Hai Ek Baat 
Singer: Sushil Gupta
Music: Lakhdatar Music
Lyricist: Pappu Bedhadak
Video: Deepak Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post