तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया
तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
तुम तो दाता दया के हो सागर,
फिर भी खाली क्यों मेरी ये गागर,
मेरी ये गागर,
गुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
अवगुण लाखों, हजारों कमी है,
खुद से हूं नाखुश, आंखों में नमी है,
आंखों में नमी है,
मुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
कैसे चुकाऊं उधार तुम्हारा,
कैसे पाऊं प्यार तुम्हारा,
प्यार तुम्हारा,
रंग प्रेम का मोहित पे तू चढ़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
तुम तो दाता दया के हो सागर,
फिर भी खाली क्यों मेरी ये गागर,
मेरी ये गागर,
गुलशन मेरा खुशियों से तू सजा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
अवगुण लाखों, हजारों कमी है,
खुद से हूं नाखुश, आंखों में नमी है,
आंखों में नमी है,
मुझे पापों से मुक्ति तू दिला दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
कैसे चुकाऊं उधार तुम्हारा,
कैसे पाऊं प्यार तुम्हारा,
प्यार तुम्हारा,
रंग प्रेम का मोहित पे तू चढ़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
कुछ प्यार तो तू मुझ पर भी लुटा दे,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
ओ मेरे सांवरिया,
तेरे लाड़ले का लाड़ तू लड़ा दे,
ओ मेरे सांवरिया।।
O Mere Sawariya | Shyam Bhajan | Nisha Soni | तेरे लाडले का लाड तू लड़ा दे ओ मेरे सांवरिया | 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
