गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन
या देवी सर्वभूतेषु,
विद्या रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै,
नमस्तस्यै नमो नमः।
ॐ अखण्डमण्डलाकारं,
व्याप्तं येन चराचरम्,
तत्पदं दर्शितं येन,
तस्मै श्रीगुरवे नमः।
विघ्न हरण गौरी के नंदन,
सुमिर सदा सुखदायी रे,
तुलसीदास जो गणपति सुमिरै,
कोटि विघ्न टल जाई रे,
वेद पुराण कथा से पहले,
जो सुमिरै सुखदायी रे,
अष्ट सिद्धि, नवनिधि, लक्ष्मी,
मन इच्छा फल पाई रे।।
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
तर्ज – मेरे प्यार को तुम भुला।
तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तुझे आके भोग लगाना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
दर्शन तुम्हें अब दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारा,
करम उस पर तुझको दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
विद्या रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै,
नमस्तस्यै नमो नमः।
ॐ अखण्डमण्डलाकारं,
व्याप्तं येन चराचरम्,
तत्पदं दर्शितं येन,
तस्मै श्रीगुरवे नमः।
विघ्न हरण गौरी के नंदन,
सुमिर सदा सुखदायी रे,
तुलसीदास जो गणपति सुमिरै,
कोटि विघ्न टल जाई रे,
वेद पुराण कथा से पहले,
जो सुमिरै सुखदायी रे,
अष्ट सिद्धि, नवनिधि, लक्ष्मी,
मन इच्छा फल पाई रे।।
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
तर्ज – मेरे प्यार को तुम भुला।
तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तुझे आके भोग लगाना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
दर्शन तुम्हें अब दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारा,
करम उस पर तुझको दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,
रिद्धि-सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा...Ganesh Vandana by Dhiraj Kant. 8010788843.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
